ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजुगसलाई और सुंदरनगर में 30 लाख रुपये के पटाखे जब्त

जुगसलाई और सुंदरनगर में 30 लाख रुपये के पटाखे जब्त

शनिवार को जुगसलाई और सुंदरनगर में अवैध पटाखा दुकानों और गोदामों पर छापेमारी कर 30 लाख से ज्यादा के पटाखे जब्त किए गए। छापेमारी टीम में मजिस्ट्रेट के अलावा विधि व्यवस्था डीएसपी बिमल कुमार, जुगसलाई...

जुगसलाई और सुंदरनगर में 30 लाख रुपये के पटाखे जब्त
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 14 Oct 2017 09:37 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को जुगसलाई और सुंदरनगर में अवैध पटाखा दुकानों और गोदामों पर छापेमारी कर 30 लाख से ज्यादा के पटाखे जब्त किए गए। छापेमारी टीम में मजिस्ट्रेट के अलावा विधि व्यवस्था डीएसपी बिमल कुमार, जुगसलाई थानेदार लक्ष्मण प्रसाद और सुंदरनगर थानेदार दिलीप यादव शामिल थे।

जुगसलाई में राम अवतार गुलाटी और लोचन मंगोटिया के घर के गोदामों को खुलवाकर छापेमारी की गई। दोनों के यहां 7 कमरे में छापेमारी हुई। एक कमरे में पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ। वहीं, शनिवार की देर रात तक पुलिस टीम की ओर से सुंदरनगर इलाके में छापेमारी की गई। कई जगहों से पटाखे जब्त किए गए। जुगसलाई से करीब 25 लाख के पटाखे और सुंदरनगर से पांच लाख के पटाखे जब्त किए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें