ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजेएनएसी हर महीने के आखिरी शनिवार को करेगी समीक्षा ..

जेएनएसी हर महीने के आखिरी शनिवार को करेगी समीक्षा ..

जेएनएसी की ओर से हर महीने के आखिरी शनिवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी, जिसमें विकास योजनाओं की समीक्षा की...

जेएनएसी हर महीने के आखिरी शनिवार को करेगी समीक्षा ..
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 25 Apr 2018 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जेएनएसी की ओर से हर महीने के आखिरी शनिवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी, जिसमें विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि फ़रवरी माह में 115 विकास योजनाओं के लिए निकले टेंडर का निस्तारण करते हुए 7 अप्रैल को ही सभी को कार्य आबंटित कर दिया गया था। जिनमें से अधिकांश संवेदकों ने इकरारनामा कर कार्यादेश भी ले लिया है। कार्य में एक माह से अधिक का समय नहीं लगना चाहिए था, किन्तु 22 फ़रवरी से 14 मार्च तक चले सघन स्वच्छता सर्वेक्षण तथा अभियंताओं की कमी के कारण विकास कार्यों में 10 से 15 दिन विलम्ब हुआ किन्तु आगे गति को बनाये रखा जायेगा। इसके लिए हर माह की अंतिम शनिवार को सांसद प्रतिनिधि और सभी विधायक प्रतिनिधियों के साथ योजनाओं से जुड़े अभियंताओं की मौजूदगी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक होगी। संवेदकों की समस्याओं को लेकर हेल्प डेस्क तथा शिकायत पेटिका की व्यवस्था होगी, ताकि उनकी समस्याएं नियमित रूप से विशेष पदाधिकारी तक पहुंच सकें। कार्यपूर्णता में अकारण देरी करने वाले ठेकेदारों पर अर्थ दंड के साथ साथ आगामी टेंडर के लिए अयोग्य घोषित किया जायेगा। जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी किया जायेगा जिसमे आम नागरिक भी विकास योजनाओं से जुडी प्रगति, गुणवत्ता आदि से जुडी शिकायतों को निकाय प्रशासन तक पहुंचा सकें। दो अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति के लिए उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को तथा टाउन प्लानर हेतु नगर विकास विभाग के पास पहले ही निवेदित कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें