ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरझामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने भाजपा के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने भाजपा के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने भाजपा, जिला समिति के सोशल मीडिया सेल के खिलाफ गोविंदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई...

झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने भाजपा के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 30 Jul 2018 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने भाजपा, जिला समिति के सोशल मीडिया सेल के खिलाफ गोविंदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रामदास सोरेन ने बताया कि गत दिनों घोड़ाबांधा में पशु तस्करी का मामला आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुझपर पशु तस्करी में लिप्त होने का झूठा आरोप लगाया था। इसे लेकर तब से ही विभिन्न सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स जैसे फेसबुक, व्हाट्स एप, ट्विटर आदि पर गलत पोस्ट डालकर झामुमो की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। भाजपा की ओर से झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन पर पशु तस्करी में शामिल होने के लगाये गये आरोप को लेकर रविवार को झामुमो के अन्य वरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान इस घटना की निंदा की गई। वहीं तय हुआ कि सोमवार को केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार के नेतृत्व में झामुमो का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त व एसएसपी से मिलोगा। वहीं ज्ञापन सौंपकर इस मामले की जांच करने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की जायेगी। जिलाध्यक्ष से मिलने वालों में शेख बदरूद्दीन, सागेन पूर्ती, मो. समद, गोपाल महतो, बाबू मानसिंह, आदि शामिल थरे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें