मंईयां योजना का लाभ लेने के लिए उमड़ी प्रखंड कार्यालयों में भीड़
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभ से वंचित महिलाओं की भीड़ लगातार दूसरे दिन कार्यालयों में उमड़ पड़ी। जमशेदपुर में महिलाओं ने आवेदन की त्रुटियों को दूर करने के लिए लंबी कतारें लगाईं,...

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाओं की भीड़ लगातार दूसरे दिन गुरुवार को सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में उमड़ पड़ी। जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के तीन कार्यालयों समाहरणालय, जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल और मानगो अंचल कार्यालय में अपने आवेदन की त्रुटियों को दूर करवाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में तो स्थिति अनियंत्रित होने पर पुलिस को बुलाना पड़ा। हालांकि लाइन इतनी लंबी थी कि पुलिस को गेट के भीतर घुसने में भी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल मंईयां योजना के लाभ के लिए आवेदन करने वाली हजारों महिलाओं के खाते में विभिन्न कारणों से पैसा नहीं आ रहा है।
इसका कारण जानने के लिए एक बार फिर से जिला प्रशासन ने शिविरों का आयोजन किया है। इसकी वजह से सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय और मानगो अंचल कार्यालय में जबरदस्त भीड़ कार्यालय खुलने के पहले से उमड़ रही है। हालांकि कतार की लंबाई इतनी अधिक हो जा रही है कि वहां अव्यवस्था उत्पन्न हो जा रही है। मानगो अंचल में दूसरा काम करवाने आने वालों को गेट से ही निराश लौटना पड़ रहा है क्योंकि वहां भीतर घुसने के लिए जगह ही नहीं है। अव्यवस्था की वजह से ऑफिस के गेट को बंद कर वहां एक महिला होमगार्ड जवान को लगाना पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




