Jharkhand Tribal Community Annual Gathering Focuses on Rights and Culture मुखी समाज का वार्षिक मिलन समारोह, शामिल हुए 550 प्रतिनिधि, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Tribal Community Annual Gathering Focuses on Rights and Culture

मुखी समाज का वार्षिक मिलन समारोह, शामिल हुए 550 प्रतिनिधि

जमशेदपुर में केंद्रीय मुखी समाज मूल निवासी झारखंड प्रदेश का वार्षिक मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें 550 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में दिवंगत पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई और समाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 29 Dec 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on
मुखी समाज का वार्षिक मिलन समारोह, शामिल हुए 550 प्रतिनिधि

जमशेदपुर| केंद्रीय मुखी समाज मूल निवासी झारखंड प्रदेश की वार्षिक मिलन समारोह सा वनभोज का कार्यक्रम ट्राईबल कल्चर सेंटर सोनारी में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में पूरे कोल्हान प्रमंडल के मुखी समाज के लगभग 550 प्रतिनिधि भाग लिए। सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया । उसके बाद मुखी समाज के दिवंगत पदाधिकारी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। समाज के सभी वरिष्ठ जनों द्वारा 2024 वर्ष की समाज के द्वारा की गई गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा किया तथा आने वाले वर्ष 2025 को समाज का हक और अधिकार की लड़ाई हेतु आंदोलन का वर्ष रहेगा। ऐसा निर्णय लिया गया।इस अवसर पर कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें मुख्य रूप से समाज के द्वारा पूर्ण रूप से झारखंड अनुसूचित जाति आयोग की गठन की मांग, आने वाले दिनों में समाज का केंद्रीय महा सम्मेलन, सामाजिक शिक्षा,समाज की संस्कृति आदि को बढ़ाने हेतु समाज के समाज के द्वारा कदम और समाज के छात्र जाति प्रमाण पत्र में बनने में हो रही कठिनाइयों के विषय में व्यापक आंदोलन करना मुख्य मांग था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मुखी समाज मूल निवासी झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष श्री हरी मुखी, कार्यकारी अध्यक्ष परेश मुखी, महासचिव रमाकांत करवा, पांगी मुखी, उपाध्यक्ष राम मुखी, राकेश मुखी, जॉनी मुखी, शत्रुघ्न नायक, राजू मुखी, मनोज करवा, पी के करवा, मुजीम मुखी, छोटेलाल मुखी , मादरू मुखी,श्यामलाल मुखी, मनोज मुखी,नरेश मुखी,सूरज मुखी,नुरपो करवा,किशोर मुखी,मंगल नाथ मुखी ,रतन जी,विकास मुखी, सोपान करवा ,शैलेश चौधरी,अशोक बेहरा, राजेश मुखी , अरविंदमुखी , राजकुमार मुखी सोहनलाल मुखी, पदमा कश्यप,माया करवा,लखी देवी,नीना देवी,श्यामली मुखी,सुनीता मुखी,माला करवा,भारती करवा तथा अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।