10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का प्री बोर्ड 9 से
झारखंड के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा 9 दिसंबर से होगी। सभी स्कूलों को 7 दिसंबर तक सिलेबस पूरा करने का निर्देश दिया गया है। विद्यार्थियों का प्रदर्शन...

सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा 9 दिसंबर से होगी। सभी स्कूलों को 7 दिसंबर तक सिलेबस खत्म करने को कहा गया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्री-बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों का शत प्रतिशत प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए। नियमित तौर पर विशेष कक्षाएं चलाई जाए और समय पर सिलेबस पूरा कर लिया जाए, ताकि 9 दिसंबर से प्री-बोर्ड परीक्षा ली जा सके।
9 दिसंबर से प्रतिदिन दो पाली में परीक्षा संचालित होगी। जिन स्कूलों में विषय आधारित शिक्षक नहीं हैं, वहां शिक्षकों को सप्ताह में तीन दिन प्रतिनियोजित कर कक्षाएं संचालित की जाएंगी। शिक्षक रोस्टर में 3 दिन अपने स्कूल और तीन दिन प्रतिनियोजित स्कूल में जाकर सेवा देंगे। वहीं, प्री बोर्ड के बाद प्रतिदिन विद्यार्थियों को मॉडल प्रश्न पत्र से अभ्यास कराया जाएगा। जिलास्तरीय मॉडल प्रश्न पत्र शिक्षक तैयार कर रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग की ओर से प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए टीम भी बनाई गई है। प्री-बोर्ड संचालन के बाद तैयार प्रश्न पत्र से विद्यार्थियों को अभ्यास कराया जाएगा। वहीं, प्री-बोर्ड की कॉपी जांच 3 दिन में पूरी करने के बाद इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपनी होगी। वहीं, अभिभावकों को भी पेरेंट्स-टीचर मीटिंग के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी।
23 तक छात्रों की होगी ग्रेडिंग
23 दिसंबर तक छात्रों की ग्रेडिंग की जाएगी। 7 जनवरी को पीटीएम में अभिभावकों को आमंत्रित करते हुए रिजल्ट पर विस्तृत चर्चा होगी। छात्रों की ग्रेडिंग के बाद संबंधित विषयों के लिए स्पेशल क्लास का आयोजन किया जाएगा। प्री टेस्ट के बाद शेष कार्य दिवस में प्रतिदिन मॉडल टेस्ट पर दो घंटे अभ्यास कराना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।