14 तक पूरा हो जाएगा एनएच-220 का पुनर्निर्माण
झारखंड हाइ कोर्ट ने एनएच-220 के रसुनचोपा से तीरिंग तक के पुनर्निर्माण कार्य की जनहित याचिका पर सुनवाई की। राज्य सड़क विभाग ने आश्वासन दिया कि कार्य 14 मार्च तक पूरा होगा। याचिकाकर्ता ने स्टेटस रिपोर्ट...

झारखंड हाइ कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने एनएच-220 के रसुनचोपा से तीरिंग तक के खंड के पुनर्निर्माण से संबंधित जनहित याचिका पर आज सुनवाई की। झारखंड राज्य सड़क विभाग की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने न्यायालय को आश्वस्त किया कि उक्त सड़क का पुनर्निर्माण कार्य 14 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। और इस आश्वासन के आधार पर याचिका का निपटारा किया जा सकता है। याचिकाकर्ता आकाश शर्मा जो पेशे से अधिवक्ता हैं, स्वयं उपस्थित हुए। उन्होंने माननीय न्यायालय के समक्ष निवेदन किया कि पुनर्निर्माण कार्य की पूर्णता की स्थिति पर स्टेटस रिपोर्ट 14.03.2025 के बाद दायर की जाए तथा उसकी एक प्रति याचिकाकर्ता को प्रदान की जाए। इस रिपोर्ट के आधार पर जनहित याचिका का अंतिम निपटारा किया जा सकता है। उच्च न्यायालय ने दोनों पक्षों के वक्तव्यों को रिकॉर्ड किया और मामले को अप्रैल के तीसरे सप्ताह में सूचीबद्ध किया। साथ ही, झारखंड राज्य सड़क विभाग को निर्देश दिया कि सस्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।