ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजनशताब्दी ट्रेन लेट, प्लेटफार्म पर सन्नाटा

जनशताब्दी ट्रेन लेट, प्लेटफार्म पर सन्नाटा

जमशेदपुर। हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस दो दिनों से लगातार अप डाउन में लेट चल रही...

जनशताब्दी ट्रेन लेट, प्लेटफार्म पर सन्नाटा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 06 Jul 2022 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस दो दिनों से लगातार अप डाउन में लेट चल रही है। बुधवार को भी हावड़ा से जनशताब्दी एक्सप्रेस को दो घंटे लेट से रवाना हुई। इससे टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हंगामे का माहौल कायम है। जबकि जनशताब्दी जाने वाली प्लेटफार्म नंबर तीन पर सन्नाटा छाया है। इधर यात्री पूछताछ केंद्र एवं स्टेशन मास्टर कार्यालय में एकत्र होकर ट्रेन लेट चलने का कारण पूछ रहे हैं, जिसका जवाब टाटानगर के अधिकारियों के पास नहीं है। मंगलवार को अप डाउन में ट्रेन चार घंटे लेट आई और गई थी। जानकारी के अनुसार लिंक रैक की कमी के कारण हावड़ा से ट्रेन को बदले समय पर रवाना की जा रही है। इधर हावड़ा से लेट होने के कारण जनशताब्दी एक्सप्रेस बड़बिल से भी लेट खुलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें