ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी पर बैठक

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी पर बैठक

वीमेंस कॉलेज में सोमवार को प्राचार्या प्रो. शुक्ला मोहंती ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभागों...

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी पर बैठक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 24 Jun 2020 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

वीमेंस कॉलेज में सोमवार को प्राचार्या प्रो. शुक्ला मोहंती ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभागों से जानकारी मिली है कि बहुत छात्राएं सुदूर इलाकों में रहती हैं, जिनके पास इंटरनेट और स्मार्टफोन, लैपटॉप नहीं हैं। प्राचार्या ने समाधान करते हुए कहा कि ऐसी छात्राओं को विभागवार चिह्नित कर सूची तैयार करें। उनकी संख्या और उसके अनुसार सुविधाओं का ध्यान रखते हुए अलग से विचार किया जाएगा। उन्होंने हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान सहित कुछ विषयों में एमफिल पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। इस दौरान उन्होंने टेस्टमोज एप्लीकेशन की कार्य प्रणाली पर तैयार एक यूट्यूब ट्यूटोरियल वीडियो शिक्षक-शिक्षिकाओं के ईमेल पर उपलब्ध करवाया। इससे छात्राएं अभ्यास कर सकेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें