Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJamshedpur Voter List Review Meeting Held Continuous Process for Adding Names Resumes

उपायुक्त ने मतदाता सूची को लेकर की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने राजनीतिक दलों को 27 अगस्त को प्रकाशित फाइनल मतदाता सूची की जानकारी दी। उन्होंने सूची की जांच करने और नाम कटने या छूटने पर उसे जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही, सतत...

उपायुक्त ने मतदाता सूची को लेकर की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 3 Sep 2024 11:17 AM
हमें फॉलो करें

जमशेदपुर। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें बीते 27 अगस्त को प्रकाशित फाइनल मतदाता सूची की जानकारी दी। सभी को बताया गया कि वे सूची को अच्छी तरह जांच परख लें, ताकि अगर किसी का नाम कट गया है या छूट गया है, तो उसे फिर से जोड़ा जा सके। साथ ही जानकारी दी गई कि सतत प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम फिर से शुरू हो गया है। इसलिए जो लोग पात्र हैं परंतु उनका नाम वोटर लिस्ट में चढ़ सका है, ऐसे लोगों से आवेदन भरवाने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें