ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरइंकैब पर जमशेदपुर यूनिट के कर्मचारियों को पार्टी बनाने के आदेश

इंकैब पर जमशेदपुर यूनिट के कर्मचारियों को पार्टी बनाने के आदेश

इंकैब के मुद्दे पर सोमवार को दिल्ली स्थित एनसीएलएटी में चेयरपर्सन जस्टिस बंशीलाल भट्ट और जस्टिस रजत कुमार जैन की बेंच में सुनवाई हुई। बेंच ने समयाभाव में कुछ निर्देश जारी किये और अपील पर सुनवाई नहीं...

इंकैब पर जमशेदपुर यूनिट के कर्मचारियों को पार्टी बनाने के आदेश
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 29 Sep 2020 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

इंकैब के मुद्दे पर सोमवार को दिल्ली स्थित एनसीएलएटी में चेयरपर्सन जस्टिस बंशीलाल भट्ट और जस्टिस रजत कुमार जैन की बेंच में सुनवाई हुई। बेंच ने समयाभाव में कुछ निर्देश जारी किये और अपील पर सुनवाई नहीं हो सकी। सुनवाई की अगली तिथि 6 नवंबर को मुकर्रर की गई है। बेंच ने कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (सीओसी) को जमशेदपुर के कर्मचारियों की अपील में पार्टी बनाने तथा सीओसी को अपना एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया। जमशेदपुर और कोलकाता के मजदूरों के अधिवक्ताओं को अपना नोट्स ऑन ऑर्ग्यूमेंट्स दाखिल करने को कहा। एनसीएलएटी में कार्रवाई के दौरान जमशेदपुर के कर्मचारियों की तरफ से अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव, संजीव महंती और सरिता चन्द्रलेखा ने बहस में हिस्सा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें