रोमांचक मैचों के साथ फादर्स व मदर्स डिवीजन का समापन
जमशेदपुर सुपर लीग का आयोजन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुआ, जिसमें माता-पिता ने अपने बच्चों के दृष्टिकोण से फुटबॉल खेला। इस लीग में 10 सप्ताह तक 30 मैच हुए। यह पहल खेल भावना और टीम वर्क को...

जमशेदपुर।जमशेदपुर सुपर लीग फादर्स और मदर्स डिवीजन का आयोजन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में किया गया। लीग में लोयोला स्कूल, कार्मेल स्कूल और टिनप्लेट ओपन ग्रासरूट्स फुटबॉल सेंटर सहित प्रमुख संस्थानों के फुटबॉल खिलाड़ियों के पिता-माता शामिल हुए। प्रत्येक डिवीजन में छह टीमों के साथ मैच हुआ। हर टीम में आठ खिलाड़ी थे। लीग 10 सप्ताह तक चली, जिसमें 30 मैच खेले गए। प्रत्येक 25 मिनट के खेल में माता-पिता को अपने बच्चों के दृष्टिकोण से खेल का अनुभव करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया गया। इस पहल ने खेल भावना, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पर जोर दिया। माता-पिता की लीग के साथ-साथ जमशेदपुर सुपर लीग के मैच वीक 13 का भी समापन विभिन्न आयु-समूह श्रेणियों में तीव्र प्रतिस्पर्धा के साथ हुआ। युवा फुटबॉलरों ने अपने-अपने डिवीजनों में कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। जमशेदपुर सुपर लीग फादर्स और मदर्स डिवीजनों ने युवा मैचों के साथ-साथ सभी स्तरों पर फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए शहर की प्रतिबद्धता को उजागर किया। मैदान पर कदम रखते हुए, माता-पिता ने न केवल अपनी टीमों के लिए प्रतिस्पर्धा की, बल्कि फुटबॉल के प्रति उत्साही लोगों की अगली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी स्थापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।