यात्रियों में मोबाइल से टिकट बुक करने की जागरूकता
जमशेदपुर में चक्रधरपुर मंडल के वाणिज्य कर्मचारी यात्रियों को मोबाइल से जनरल टिकट बुक करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने यूटीएस ऑन मोबाइल एप डाउनलोड करने का सुझाव दिया और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग...

जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल के वाणिज्य कर्मचारी यात्रियों को मोबाइल से जनरल टिकट बुक करने के प्रति जागरूक कर रहे हैं, ताकि उन्हें कतार में न लगना पड़े। गुरुवार को चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों के टिकट केन्द्र में रेल कर्मचारियों ने शिविर लगाकर यात्रियों को मोबाइल पर यूटीएस ऑन मोबाइल एप डाउनलोड करने का सुझाव दिया। इसके अलावा यात्रियों को क्यूआर कोड से टिकट बुक करने की विधि बताकर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के इस्तेमाल करने पर जोर दिया। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल के 21 छोटे-बड़े स्टेशनों पर 20 फरवरी तक जागरूकता शिविर लगाने का आदेश है। दूसरी ओर, स्टेशन के रेस्टोरेंट, स्टॉल, टिकट केन्द्र व अन्य कार्यालय में ऑनलाइन लेन-देन को रेलवे बढ़ावा दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।