रेलवे में ओवर ब्रिज को समतल कर सड़क पर छोड़ दिया गड्ढा
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने ओवरब्रिज की सड़क को समतल किया लेकिन गुदड़ी बाजार मोड के पास गड्ढे नहीं भरे। इससे यातायात में दिक्कतें बढ़ गई हैं। रेलवे ने आठ साल बाद सड़क को समतल किया...
जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग में शनिवार रात स्टेशन ओवरब्रिज की सड़क को समतल कर दिया लेकिन गुदड़ी बाजार मोड के पास गड्ढे को नहीं भरा। इससे वाहन सवार की आवागमन में दिक्कत कायम है। बताया जाता है कि, रेलवे ने करीब आठ वर्ष बाद ओवरब्रिज की सड़क को समतल किया है। इससे पूर्व रेलवे ओवरब्रिज की सड़क के गड्ढे को भरती थी, जिससे सड़क जर्जर स्थिति में पहुंच गया था। जमशेदपुर की कई संस्थाएं रेलवे से ओवरब्रिज पर सड़क बनाने की मांग कर रही थी। लेकिन ओवरब्रिज जाने वाली सड़क के मुहाने पर गड्ढे छोड़ने पर लोगों ने रेलवे के निर्माण कार्य पर सवाल उठा रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।