पुलिस पूरी तरह विफलः सरयू
जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर पुलिस प्रशासन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ज्वेलरी शॉप में लूट और 30 लाख की लूट ने पुलिस की विफलता को उजागर किया। राय ने पॉश इलाके में घटना...

जमशेदपुर। लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बुधवार को ज्वेलरी शॉप में लूट और गुरुवार को 30 लाख की लूट ने साबित कर दिया है कि पुलिस पूरी तरह विफल है। राय ने सवाल उठाया कि बिष्टूपुर जैसे पॉश इलाके में घटना होने के बावजूद पुलिस को पहले से कोई सूचना क्यों नहीं मिली। खुफिया तंत्र और थानों की सक्रियता पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर अपराध नियंत्रण में उतना ध्यान देती, जितना हेलमेट चेकिंग पर देती है, तो ऐसी वारदात नहीं होती।
लगातार घटनाओं से जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




