जमशेदपुर संवाददाता सोनारी की आशियाना गार्डन सोसाइटी में विधायक सरयू राय का मंगलवार को अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सह सोसाइटी अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने की। सोसाइटी के निवासियों ने सोनारी कचड़ा डंपिग यार्ड में कचड़ा फेंकने पर रोक लगने के आदेश के लिए विधायक की सराहना की। उन्होंने कॉलोनी के बाहर चल रहे अवैध निर्माण का मुद्दा उठाकर बाहर निकलने वाले नाला को बंद कर अवैध निर्माण रोकने का आग्रह किया। विधायक ने इस मुद्दे के लिए प्रशासन से बात करके सुलझाने का भरोसा दिलाया। अभिनंदन समारोह में अशोक बिहानी, रामकांत गुप्ता, अनिल गोगाना, कार्यकारिणी सदस्य सहित 200 से अधिक निवासी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।