Jamshedpur Meeting Enhances Poll Transparency through BLAs जदयू ने बूथ स्तर अभिकर्ता नियुक्ति को लेकर की रणनीतिक बैठक, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Meeting Enhances Poll Transparency through BLAs

जदयू ने बूथ स्तर अभिकर्ता नियुक्ति को लेकर की रणनीतिक बैठक

जमशेदपुर में जनता दल (यूनाइटेड) ने बूथ स्तर अभिकर्ताओं (बीएलए) की भूमिका को मजबूत करने के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की। उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत, थाना अध्यक्षों को बीएलए की नियुक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 14 Sep 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
जदयू ने बूथ स्तर अभिकर्ता नियुक्ति को लेकर की रणनीतिक बैठक

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त एवं सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बूथ स्तर अभिकर्ताओं (बीएलए) की भूमिका पर दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम ने बारीडीह स्थित जिला कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की। बैठक में जिले, महानगर और सभी थाना अध्यक्षों को संगठन की मजबूती और चुनावी पारदर्शिता से जुड़े अहम निर्देश दिए गए।बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में अलग बैठक बुलाकर बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर तिथि और स्थान तय करें। जिला और महानगर स्तर के नेताओं को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे इस पूरी प्रक्रिया में सहयोग करें।नेताओं

ने स्पष्ट कहा कि बूथ संगठन की रीढ़ है और यदि बीएलए की नियुक्ति व प्रशिक्षण सही ढंग से हो, तो मतदाता सूची का शुद्धिकरण और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता प्रभावी रूप से लागू हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।