Jamshedpur Media Cup Cricket Jubilee XI and Kalimati XI Secure Victories मीडिया कप : जुबिली ने डिमना, कालीमाटी ने दोमुहानी को हराया , Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Media Cup Cricket Jubilee XI and Kalimati XI Secure Victories

मीडिया कप : जुबिली ने डिमना, कालीमाटी ने दोमुहानी को हराया

जमशेदपुर में मीडिया कप क्रिकेट के दूसरे दिन जुबिली एकादश ने डिमना एकादश को 16 रनों से हराया। जुबिली ने 149 रन बनाए, जबकि डिमना ने 135 रन बनाए। कालीमाटी एकादश ने दोमुहानी एकादश को 8 विकेट से हराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 19 Feb 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
मीडिया कप : जुबिली ने डिमना, कालीमाटी ने दोमुहानी को हराया

जमशेदपुर। मीडिया कप क्रिकेट के दूसरे दिन जुबिली एकादश ने डिमना एकादश को और कालीमाटी एकादश ने दोमुहानी एकादश को हरा दिया। कीनन स्टेडियम में खेले गए मैच में मंगलवार को पहले मैच में जुबिली एकादश ने डिमना एकादश को 16 रनों से हरारा। पहले बल्लेबाजी करते हुए जुबिली एकादश ने 15 ओवर में एक विकेट पर 149 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। राजेश गोराई ने 24, विनीत झा ने 29, रजत सिंह ने 50 और रंजन गुप्ता ने 28 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डिमना एकादश की टीम 15 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन ही बना सकी। डिमना एकादश की ओर से चाणक्य ने 42 रन और मो जाहिद ने 28 रन बनाए। प्रशांत सिंह ने 14 रन जोड़े। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए राजेश गोराई को प्लेयर ऑफ मैच घोषित किया गया।दूसरे मैच में कालीमाटी ने आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। कालीमाटी के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी कर रही दोमुहानी की टीम को 15 ओवर में मात्र 117 रन पर रोक दिया। हालांकि, इस दौरान दोमुहानी का केवल एक ही विकेट गिरा। बावजूद रन गति को तेज करने में टीम विफल रही। कालीमाटी ने प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक सिंह के 38 गेंदों पर दस चौके और चार छक्के की मदद से बनाए गए 77 रन की बदौलत मात्र 9.1 ओवर में 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान रत्नेश तिवारी ने 10 रन बनाए। मौके पर विधायक सरयू राय और पूर्णिमा साहू ने कीनन स्टेडियम में पहुंचकर पत्रकारों का हौसला बढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें