ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबेंगलुरू को चुनौती देने उतरेगा जमशेदपुर एफसी

बेंगलुरू को चुनौती देने उतरेगा जमशेदपुर एफसी

आउट ऑफ फार्म चल रही जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) गुरुवार को बेंगलुरू में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी को चुनौती देने उतरेगा। श्री कांतिरावा स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन...

बेंगलुरू  को चुनौती देने उतरेगा जमशेदपुर एफसी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 09 Jan 2020 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

आउट ऑफ फार्म चल रही जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) गुरुवार को बेंगलुरू में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी को चुनौती देने उतरेगा। श्री कांतिरावा स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में बेंगलुरू को घरेलू मैदान में जमशेदपुर को रोकने की चुनौती है। नवंबर में जमशेदपुर ने जेआरडी टाटा खेल परिसर में बेंगलुरू एफसी से गोलरहित ड्रॉ किया था। बेंगलुरू पिछले मैच में एफसी गोवा को 2-1 से हराकर इस मैच में पहुंची है और यहां भी जमशेदपुर के खिलाफ उसकी जीत की संभावना ज्यादा है। जमशेदपुर की टीम पिछले पांच मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाई है।जमशेदपुर इस समय जीत हासिल करने के बैचेन है। कोच एंटोनियो एरियोंडो ने कहा कि हर मैच अलग है। आपको मौके बनाने और उसे भुनाने होंगे। कास्टेल के बिना भी हम मौके बना रहे हैं, लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। कोस्टल की कमी खल रही है। अगले मैच तक फिट होनंगे। जमशेदपुर का डिफेंस फॉर्म में नहीं है। पिछले तीन मैचों में छह गोल खाए हैं। कोच को उम्मीद है कि नोए अकोस्टा के चोट के बाद से वापसी करने के टीम को मजबूती मिलेगी। कोच ने कहा कि हम बेंगलुरू का सामना कर रहे हैं। मुझे अच्छी टीमों के खिलाफ खेलना पसंद है। मेरे लिए यह देखने का अच्छा मौका है कि टीम में किस तरह की सुधार की जरूरत है। कोच कार्लोस कुआड्रार्ट की टीम बेंगलुरू 11 मैचों से 19 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है और इस मैच में जीत से वह टॉप-4 में अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है। जमशेदपुर एफसी 10 मैचों से 13 अंकों के साथ छठे नंबर पर ह। अगर वह हारती है तो टॉप चार की दौड़ से पीछे हो सकती है। बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री एक बार फिर से टीम के लिए अहम सिद्ध होने वाले हैं, जिन्होंने पिछले मैच में गोवा के विरुद्ध अकेले ही दोनों गोल दागे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें