Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJamshedpur FC s Nikhil Barla Inspires Students with His Football Journey

जेएफसी के निखिल बारला ने स्कूली बच्चों को किया प्रेरित

जमशेदपुर एफसी के विंगर निखिल बारला ने आरएमएस स्कूल बालीचेला का दौरा किया और छात्रों को अपनी फुटबॉल यात्रा से प्रेरित किया। उन्होंने खूंटी से टाटा फुटबॉल अकादमी और जमशेदपुर एफसी तक की कहानी साझा की।...

जेएफसी के निखिल बारला ने स्कूली बच्चों को किया प्रेरित
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 3 Sep 2024 12:05 PM
हमें फॉलो करें

जमशेदपुर एफसी के विंगर और स्थानीय खिलाड़ी निखिल बारला ने सोमवार को आरएमएस स्कूल बालीचेला का दौरा किया और छात्रों के साथ अपनी फुटबॉल यात्रा साझा की। खूंटी के जोबा गांव से शुरुआत कर टाटा फुटबॉल अकादमी में शामिल होने और फिर जमशेदपुर एफसी के प्रमुख खिलाड़ी बनने तक की कहानी ने युवा दर्शकों को प्रेरणा से भर दिया। छात्र अपने हीरो से मिलने के लिए रोमांचित थे। वे ऑटोग्राफ और सेल्फी की तलाश कर रहे थे। निखिल की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान ड्राइंग प्रतियोगिता भी हुई। छात्रों ने मेरा पसंदीदा खिलाड़ी और जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विषय पर अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। दौरे का मुख्य आकर्षण निखिल का फुटबॉल कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन था। प्रेरणा, मस्ती और फुटबॉल के बेहतरीन मिश्रण ने छात्रों के लिए इस दौरे को यादगार बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें