228 बूथों का इवीएम कोऑपरेटिव कॉलेज पहुंचना शुरू
जमशेदपुर में 228 बूथों के लिए ईवीएम दूसरे दिन पहुंचना शुरू हो गया। ये ईवीएम कोऑपरेटिव कॉलेज में रिसीव किए जा रहे हैं और बाद में स्ट्रांग रूम में रखकर सील किया जाएगा। मतगणना से पूर्व 23 नवंबर को इन्हें...
जमशेदपुर। 228 बूथों का इवीएम दूसरे दिन गुरुवार को पहुंचना शुरू हो गया। कोऑपरेटिव कॉलेज में इवीएम को रिसीव किया जा रहा है। सभी इवीएम पहुंच जाने के बाद उसे स्ट्रांग रूम में रखकर अंतिम रूप से सील कर दिया जाएगा। इसके बाद इसे 23 नवंबर की सुबह मतगणना से पूर्व खोला जाएगा। मतगणना स्थल पर अर्द्ध सैनिक बलों का पहरा लगा दिया गया है। चार विधान सभा क्षेत्रों बहरागोड़ा, घाटशिला, जुगसलाई और पोटका से ये इवीएम लाये गये हैं। कल इन सभी इवीएम को अस्थायी रूप से बनाये गये इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में रखा गया था। ये सभी बूथ दूर दराज के संवेदनशील इलाकों में थे, इसलिए इन्हें रात में लाने का जोखिम नहीं उठाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।