पिकनिक स्थल पर आज से 15 दिन तक तैनात रहेंगे 16 मजिस्ट्रेट
जमशेदपुर में क्रिसमस और नए साल के दौरान पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के लिए 16 मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। यह तैनाती 15 दिन तक रहेगी। प्रशासन ने हुड़दंगियों से बचने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर यह...

जमशेदपुर। शहर के प्रमुख पिकनिक स्थलों पर आगामी 15 दिन तक 16 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। क्रिसमस के कारण बुधवार से ही उनकी तैनाती रहेगी। जमशेदपुर में वर्षांत और नए साल पर पिकनिक की धूम रहती है। पिकनिक मनाने वालों के साथ कुछ हुड़दंगी भी इन स्थलों पर पहुंचते हैं। इसके कारण जिला प्रशासन ने एहतियातन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की है। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं सीनियर एसपी किशोर कौशल ने संयुक्त आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के अनुसार, डिमना लेक में पांच, जुबली पार्क में दो, मोदी पार्क, हुडको पार्क, थीम पार्क, सिदगोड़ा पार्क, भाटिया पार्क कदमा, दोमुहानी पार्क, रंकिणी मंदिर जादूगोड़ा, राजदोहा पुल नरवा, गालूडीह डैम और बुरुडीह डैम घाटशिला में एक-एक मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। इनके साथ एक-चार की पुलिस पार्टी भी रहेगी। कहीं-कहीं यह संख्या कम-अधिक भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।