ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज बीएड विभाग का होगा विस्तार

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज बीएड विभाग का होगा विस्तार

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएड संकाय का विस्तार होगा। एनसीटीई के प्रावधानों के अनुसार भवन में लैब की स्थापना, सभागार ,क्लास रूम से लेकर स्टाफ रूम तक का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा कंप्यूटर...

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज बीएड विभाग का होगा विस्तार
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 06 Nov 2018 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएड संकाय का विस्तार होगा। एनसीटीई के प्रावधानों के अनुसार भवन में लैब की स्थापना, सभागार ,क्लास रूम से लेकर स्टाफ रूम तक का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा कंप्यूटर लैब के लिए 25 कंप्यूटर की खरीद का आग्रह किया गया है।

कॉलेज प्रशासन की ओर से इससे संबंधित प्रस्ताव कोल्हान विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है। अवकाश के बाद विश्वविद्यालय खुलने के बाद संबंधित प्रस्ताव पर अमल होने की उम्मीद है। कॉलेज में हर वर्ष बीएड में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं से कंप्यूटर प्रशिक्षण के नाम पर 1500 रुपये की राशि जमा करायी जाती है। महाविद्यालय के बीएड हॉल में कंप्यूटर लैब नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कॉलेज के बीएड इंचार्ज डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि संबंधित प्रस्ताव विवि को भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें