ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजमशेदपुर कार्निवाल : अजिमी शेरगिल और युविका होंगे आकर्षण

जमशेदपुर कार्निवाल : अजिमी शेरगिल और युविका होंगे आकर्षण

टाटा स्टील और जुस्को के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय जमशेदपुर कार्निवाल का उद्घाटन पंद्रह दिसंबर को होगा। कार्निवाल का मुख्य कार्यक्रम बिष्टूपुर स्थित गोपाल मैदान में...

जमशेदपुर कार्निवाल  : अजिमी शेरगिल और युविका होंगे आकर्षण
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 14 Dec 2018 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील और जुस्को के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय जमशेदपुर कार्निवाल का उद्घाटन पंद्रह दिसंबर को होगा। कार्निवाल का मुख्य कार्यक्रम बिष्टूपुर स्थित गोपाल मैदान में होगा। पंद्रह दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलनेवाले कार्निवाल में प्रत्येक दिन अलग-अलग इवेंट होंगे। कार्निवाल में 18 दिसंबर को बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबीन नौटियाल अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे तो पहली बार अभिनेता जिमी शेरगिल और अभिनेत्री युविका चौधरी अपनी अपकमिंग फिल्म बीएस चौहान के प्रमोशन के लिए कार्निवाल में आएंगे। यह जानकारी टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कारपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने बुधवार को बीओसी पवेलियन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि इस चार दिवसीय फेस्टिवल के दौरान प्रदेश के सभी राज्यों के प्रमुख डिशेज का आनंद शहरवासी ले सकेंगे। साथ ही इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों के मनोरंजन की व्यवस्था होगी। जुस्को के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा ने कहा कि इस साल कार्निवाल की शुरुआत 15 दिसंबर को दिन के दो बजे जुबली पार्क स्थित जेएन टाटा की मूर्ति से परेड के साथ शुरू होगी।परेड में ये होंगे शामिल : ओरियेंटेड बैंड, घुड़सवारी, विंटेज कार, रॉयल इनफील्ड, केटीएम बाइकर्स ग्रुप, स्पोर्ट्स अरबन सर्विसेज समेत बड़े, सभी आयु वर्ग के लोग।खिलाड़ियों के नाम से होंगे स्टॉल : कार्निवाल में इस बार 25 फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। सभी स्टॉल के नाम प्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम पर होंगे। मसलन सानिया मिर्जा के नाम से स्टॉल का अर्थ होगा हैदराबादी डिसेज।डांस प्रतियोगिता का फाइनल 15 को : वर्षा डागा ने कहा कि 15 दिसंबर को डांस प्रतियोगिता का फाइनल भी होगा। 25 स्कूली टीमों में से पांच का चयन ऑडिशन के जरिए फाइनल के लिए किया जाएगा। जबकि आउट लोकेशन की छह टीमें होगी। उसी दिन रात में रिजल्ट घोषित होगा। मालूम हो कि कंपनी की ओर से पहली बार वर्ष 2013 मेमं कार्निवाल का आयोजन किया गया गया था। उस समय से हर साल इसका आयोजन लगातार किया जाता है। शहरवासियों के बीच इसका क्रेज बढ़ा है। प्रेसवार्ता में जुस्को के प्रबंध निदेशक तरुण डागा भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें