नारकोटिक्स एक्ट के आरोपी को मानगो में खोज रही राजस्थान पुलिस
जमशेदपुर में रह रहे एजाज को राजस्थान की जयपुर रेल पुलिस ढूंढ रही है। एजाज के खिलाफ 2019 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह फरार है। जयपुर रेल पुलिस ने जमशेदपुर में छापेमारी की, लेकिन एजाज का...

जमशेदपुर। मानगो आजादनगर के रोड नंबर 10 जाकिरनगर निवासी एजाज को राजस्थान की जयपुर रेल पुलिस खोज रही है। राजस्थान की रेल पुलिस ने दो दिनों से जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में एजाज की तलाश में छापेमारी की, लेकिन एजाज जयपुर रेल पुलिस के हाथ नहीं लगा। जयपुर रेल पुलिस के अनुसार एजाज के खिलाफ 2019 में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। इसके बाद से वह फरार है। अदालत से उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है। फरार एजाज को पकड़ने के लिए जयपुर रेल पुलिस में विशेष टीम बनी है। इससे जयपुर रेल पुलिस के पदाधिकारी ने जमशेदपुर आकर आजादनगर थाना से भी संपर्क किया लेकिन एजाज के बाबत कोई जानकारी नहीं जुटा सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।