लोयोला के इंटर हाउस क्विज में जागुआर विजेता
लोयोला स्कूल टेल्को के सीनियर छात्रों ने एक इंटर हाउस जीके क्विज़ का आयोजन किया...
लोयोला स्कूल टेल्को के सीनियर छात्रों ने एक इंटर हाउस जीके क्विज़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। छात्रों ने कई विषयों में अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया। क्विज़ का संचालन लोयोला स्कूल बिष्टूपुर के पूर्व छात्र प्रेम अंश सिन्हा ने किया। उन्होंने इतिहास, विज्ञान, साहित्य, कॉमिक्स, मनोरंजन और समसामयिक मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों के ज्ञान और आलोचनात्मक सोच कौशल का परीक्षण किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ने प्रभावशाली विशेषज्ञता और त्वरित सोच का प्रदर्शन किया। क्विज़ में स्कूल के जगुआर हाउस ने सर्वोच्च स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया। जागुआर हाउस की विजेता टीम में कक्षा 9 के शिवम कुमार तिवारी, कक्षा 8 की अलाशिका शिक्षा, कक्षा 7 के अनिकेत यादव और कक्षा 6 के अभिजीत कुमार सिंह शामिल थे। प्रश्नोत्तरी के दौरान प्रिंसिपल चरणजीत ओहसन, सीनियर समन्वयक श्रेशमा रोड्रिग्ज, जीके क्लब मॉडरेटर शिक्षिका अन्ना, अनिंदिता, ऋचा और कक्षा 7 और कक्षा 8 के छात्र उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।