ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजैक 10वीं बोर्ड : कोल्हान के देवेंद्र और धनंजय झारखंड टॉप-10 में

जैक 10वीं बोर्ड : कोल्हान के देवेंद्र और धनंजय झारखंड टॉप-10 में

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 70.77 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार के रिजल्ट में 11 प्रतिशत...

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 70.77 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार के रिजल्ट में 11 प्रतिशत...
1/ 2झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 70.77 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार के रिजल्ट में 11 प्रतिशत...
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 70.77 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार के रिजल्ट में 11 प्रतिशत...
2/ 2झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 70.77 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार के रिजल्ट में 11 प्रतिशत...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 17 May 2019 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 70.77 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार के रिजल्ट में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा प्रिया राज 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनी है। नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अमरेश कुमार 99 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। नेतरहाट के अमन कुमार व गोपाल सिंह ने 98.40% अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया । कोल्हान में सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया के वीवीएम उच्च विद्यालय के देवेंद्र नाथ महतो ने 97.2% अंक हासिल कर टॉप किया है। उन्हें स्टेट टॉप-10 में भी जगह मिली है। पूर्वी सिंहभूम के पटमदा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोरसा के धनंजय कुंभकार भी स्टेट टॉप-10 में शामिल हुए हैं।पूर्वी सिंहभूम को चौथा स्थान : पलामू का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। इस जिले के 79.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। पूर्वी सिंहभूम 77.25%के साथ चौथे स्थान पर रहा। राजधानी रांची छठे स्थान पर रही। इससे पहले जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने ऑनलाइन रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष काफी बेहतर रिजल्ट हुआ है। विद्यार्थियों को उपलब्ध कराये गये मॉडल प्रश्नपत्र का लाभ मिला। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 4.38 लाख में 3.10 लाख विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। 3349 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इस समय जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव कल्पना वर्मा व नवल किशोर सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें