ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजनता में पुलिस की बेहतर छवि बनाना जरूरी : एसएसपी

जनता में पुलिस की बेहतर छवि बनाना जरूरी : एसएसपी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोलमुरी पुलिस लाइन में एसएसपी अनूप बिरथरे ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें केस में अनुसंधान को मजबूत करना है। यह एक ऐसी प्रक्रिया...

जनता में पुलिस की बेहतर छवि बनाना जरूरी : एसएसपी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 27 Jan 2020 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

गणतंत्र दिवस पर गोलमुरी पुलिस लाइन में एसएसपी अनूप बिरथरे ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें केस में अनुसंधान को मजबूत करना है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें दोषी को सजा मिलती है। हर महीने इसके लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें विशेषज्ञ अनुसंधान की जानकारी देंगे। यह गर्व की बात है कि पिछले वर्ष अदालत में 70 से अधिक स्पीडी ट्रायल केसों में सजा मिली है। एसएसपी बिरथरे ने कहा कि एक वर्ष में शहर या ग्रामीण इलाके में कहीं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हुई और यह तब संभव हुआ, जब सभी पुलिसवालों ने टीम वर्क से बेहतर काम किया। पुलिस में लोगों की समस्याओं के निराकरण के साथ अच्छा व्यवहार रखना कर्तव्य में शामिल है और इसके पालन से ही हम अपने विभाग की बेहतर छवि निखार सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित परेड और ड्रिल करने की जो प्रक्रिया है, वह आमलोगों से पुलिस को अलग बनाती है इसे निरंतर करने की आवश्यकता है। इससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और कार्यक्रम के अंत में तमाम पुलिसवालों को मिठाइयां देकर उन्हें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम से पहले एसएसपी अनूप बिरथरे ने एसएसपी कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया। इधर, कोर्ट परिसर में जिला जज मनोज प्रसाद में झंडा फहराया, जिसमें काफी संख्या में अधिवक्ता व कोर्ट कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें