ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमंदी की हालत में नौकरियां बचाना चुनौतीपूर्ण : अभिजीत

मंदी की हालत में नौकरियां बचाना चुनौतीपूर्ण : अभिजीत

सिर्फ भारत ही नहीं पूरा विश्व भयावह मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में कंपनियों के अस्तित्व और कर्मचारियों की नौकरी को बचाना सबसे चुनौतीपूर्ण है। उक्त बातें अभिजीत भादुड़ी एंड एसोसिएट्स के संस्थापक...

मंदी की हालत में नौकरियां बचाना चुनौतीपूर्ण : अभिजीत
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 19 Jan 2020 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

सिर्फ भारत ही नहीं पूरा विश्व भयावह मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में कंपनियों के अस्तित्व और कर्मचारियों की नौकरी को बचाना सबसे चुनौतीपूर्ण है। उक्त बातें अभिजीत भादुड़ी एंड एसोसिएट्स के संस्थापक अभिजीत भादुड़ी ने शनिवार को एक्सएलआरआई के प्रेक्षागृह में कहीं। वे यहां एक्सएलआरआई, स्टूडेंट एसोसिएशन फॉर प्रमोशन ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नौवीं राष्ट्रीय एचआर कॉन्फेंस को बतौर अतिथि एवं वक्ता संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व अभिजीत ने ही पहले दिन की कॉन्फेंस की दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। मौके पर देश व विदेश की शीर्ष कंपनियों से आए एचआर व अन्य बड़े पदाधिकारी मौजूद थे। कॉन्फेंस की शुरुआत गिग इकोनॉमिक्स पर चर्चा के साथ की गई। इस दौरान वक्ताओं ने मंदी के दौरान में कंपनियों और क्वालिटी मैनफोर्स को कैसे बचाएं, इसपर अपने-अपने विचार रखे। साथ ही चुनौतियों के साथ मानव संसाधन को किस तरह से तकनीकी तौर पर बेहतर बनाया जाए, इसपर भी व्याख्यान दिये गये। मौके पर एक्सएलआरआई से एमबीएस इन एचआर कर रहे विद्यार्थियों ने वक्ताओं से कई जिज्ञासाएं पूछीं। कार्यक्रम में आईटीसी के हेड कॉरपोरेट एचआर अमिताभ मुखर्जी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट एचआर अरविंद सुब्रमण्यम, टाइटन इंडस्ट्रीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राज नारायण, इनफोसिस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शर्मिष्ठा चटर्जी, टाटा स्टील के वीपीएचआर सुरेश दत्त त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें