ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपरसूडीह के सरजामदा में सौ फुट से गिरा लोहे का पाइप, मजदूर की मौत

परसूडीह के सरजामदा में सौ फुट से गिरा लोहे का पाइप, मजदूर की मौत

परसूडीह के सरजामदा रोमांटिक मैदान में वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए बनाए जा रहे जलमीनार में काम करते समय सोमवार शाम दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो...

परसूडीह के सरजामदा में सौ फुट से गिरा लोहे का पाइप, मजदूर की मौत
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 18 Jun 2018 10:19 PM
ऐप पर पढ़ें

परसूडीह के सरजामदा रोमांटिक मैदान में वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए बनाए जा रहे जलमीनार में काम करते समय सोमवार शाम दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सौ फुट की ऊंचाई से लोहे का पाइप मजदूर के सिर पर गिर गया। इससे बंगाल के पुरुलिया निवासी 40 वर्षीय हरि बाउरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि, वहां काम करने वाले अन्य मजदूर हरि को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेजिकल कॉलेज भेज दिया।सुरक्षा की हो रही थी अनदेखी : जलमीनार का काम ठेकेदार राजेश की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर कराया जा रहा था। मजदूर पाइप को सौ फुट की ऊंचाई पर चढ़ा रहे थे, लेकिन किसी को भी काम के दौरान हेलमेट तक नहीं दिया गया था। ऊपर चढ़ने के लिए भी अच्छी व्यवस्था नहीं की गई थी। किसी तरह से मजदूर पाइप को लेकर ऊपर चढ़ा रहे थे। सिर पर गिर गया था पाइप : काम करने के दौरान ही मजदूर हरि बाउरी के सिर के बीचोबीच लोहे का पाइप गिर गया था। घटना से उनका सिर फट गया था। ठेकेदार को दौड़ाया : घटना के बाद वहां पर काम करने वाले मजदूरों ने ठेकेदार को दौड़ा दिया। ठेकेदार भी मौका पाकर अपनी बोलेरो गाड़ी से फरार हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें