ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरछानबीन :स्वर्णरेखा बर्निंग घाट कांड में वायरल वीडियो की जांच

छानबीन :स्वर्णरेखा बर्निंग घाट कांड में वायरल वीडियो की जांच

स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर रविवार को हुए हादसे की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच में उस वीडियो को भी शामिल किया गया है, जिसमें पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां भाषण दे रहे हैं। इस भाषण में वे किसी अधिकारी...

छानबीन :स्वर्णरेखा बर्निंग घाट कांड में वायरल वीडियो की जांच
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 08 Jul 2020 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर रविवार को हुए हादसे की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच में उस वीडियो को भी शामिल किया गया है, जिसमें पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां भाषण दे रहे हैं। इस भाषण में वे किसी अधिकारी से बात करते हुए स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर कोरोना संक्रमितों के शव के अंतिम संस्कार करने का विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इसमें वे यह भी कह रहे हैं कि वे 10 हजार की संख्या में लोगों के साथ आकर घेराव भी करेंगे।दूसरी ओर, इस मामले में 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को 8 वीडियो फुटेज हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर स्वर्णरेखा बर्निंग घाट परिसर में हंगामा करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हंगामा करने वालों में 30 लोगों के नाम का पता पुलिस को चला है, जिनका नाम केस डायरी में दर्ज किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें