Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsIntegrated Annual Holiday Schedule 2025 Released for Government and Aided Schools in the State

सरकारी स्कूलों में एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने वर्ष 2025 के लिए सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए अवकाश तालिका जारी की है। इसमें प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्कूलों के लिए 60 दिनों का अवकाश निर्धारित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 30 Dec 2024 02:10 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूलों में एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के सरकारी तथा सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों के लिए वर्ष 2025 की एकीकृत वार्षिक अवकाश तालिका जारी की है। यह अवकाश तालिका सभी श्रेणी के स्कूलों अर्थात प्राथमिक, माध्यमिक तथा प्लस टू स्कूलों में लागू होगी।इसके तहत स्कूलों में वर्ष 2025 में 60 दिनों का अवकाश रहेगा। इनमें पांच दिनों के वैसे अवकाश भी सम्मिलित हैं, जो स्थानीय स्तर पर वहां के पर्व त्योहार या अन्य आवश्यकता को ध्यान में रखकर जिला स्तर पर तय किए जाएंगे। यह अवकाश तालिका आवासीय स्कूलों पर लागू नहीं होगी।विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका के तहत सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। वहीं, 22 मई से दो जून तक ग्रीष्माकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसमें कहा गया है कि मौसम की स्थिति के अनुसार, विभागीय सचिव तथा उपायुक्त द्वारा शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश में संशोधन किया जा सकेगा तथा अतिरिक्त अवकाश का निर्णय लिया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें