ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआशीर्वाद योजना की तैयारी का निर्देश

आशीर्वाद योजना की तैयारी का निर्देश

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत जिले के लाभुकों को पहली किस्त का भुगतान 10 अगस्त को किया जाएगा। उस दिन जमशेदपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में समारोह आयोजित होंगे। यह निर्देश मुख्य सचिव डीके...

आशीर्वाद योजना की तैयारी का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 03 Aug 2019 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत जिले के लाभुकों को पहली किस्त का भुगतान 10 अगस्त को किया जाएगा। उस दिन जमशेदपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में समारोह आयोजित होंगे। यह निर्देश मुख्य सचिव डीके तिवारी ने रांची से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को गुरुवार को दिया। राज्यस्तरीय मुख्य कार्यक्रम रांची में होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप राष्ट्रपति शामिल होंगे। जिला में कार्यक्रम का स्थान और समय अभी तय नहीं हुआ है। यह कार्यक्रम भी उसी तरह होने का अनुमान है जैसा लोक सभा चुनाव के पूर्व पीएम किसान को लेकर हुआ था। पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक 88 हजार किसानों की डाटा इंट्री हो चुकी है और अब उनका सत्यापन शुरू हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें