ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरशिक्षकों को चुनाव कार्य से मुक्त रखने का निर्देश.

शिक्षकों को चुनाव कार्य से मुक्त रखने का निर्देश.

स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र भेजकर शिक्षकों को नगर निकाय चुनाव सबंधी कार्यों से मुक्त रखने का निर्देश दिया है। पत्र में शिक्षा सचिव ने कहा है...

शिक्षकों को चुनाव कार्य से मुक्त रखने का निर्देश.
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 22 Mar 2018 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र भेजकर शिक्षकों को नगर निकाय चुनाव सबंधी कार्यों से मुक्त रखने का निर्देश दिया है। पत्र में शिक्षा सचिव ने कहा है कि बेहद जरूरी होने पर कम से कम शिक्षकों को चुनाव कार्य में लगाया जाए, अन्यथा दूसरे विभाग के कर्मचारियों को चुनाव कार्य में लगाया जाए। स्कूलो में होनी है परीक्षा : सरकारी स्कूलों में सतत मूल्यांकन -2 परीक्षा होनी है। इसके लिए शिक्षकों का होना बेहद जरूरी है। साथ ही केन्द्र सरकार को भेजी जानी वाली यू डाइस की जानकारी भी स्कूल स्तर से भरी जा रही है। इन दोनों महत्वपूर्ण कामों का हवाला देते हुए शिक्षकों को चुनावी कार्य से मुक्त रखने का आग्रह किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें