ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरईवीएम कमिशनिंग और तेज करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

ईवीएम कमिशनिंग और तेज करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने इवीएम की कमिशनिंग की अब तक की प्रगति को अपर्याप्त करार देते हुए इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया है। कुल 2262 इवीएम की कमिशनिंग कर उसे मतदान के लिए...

ईवीएम कमिशनिंग और तेज करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 05 May 2019 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने इवीएम की कमिशनिंग की अब तक की प्रगति को अपर्याप्त करार देते हुए इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया है। कुल 2262 इवीएम की कमिशनिंग कर उसे मतदान के लिए तैयार किया जाना है, मगर अभी 1150 ही तैयार हो पाई है। उपायुक्त ने सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को पोलिंग पार्टी को दी जाने वाली मतदान सामग्री का थैला समय से पूर्व तैयार कर लेने का निर्देश दिया है। वे शनिवार को अपने कार्यालय में विभिन्न कोषांगों के नोड्ल पदाधिकारियों के साथ अब तक के कामकाज की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया गया। निदेशक एनइपी की ओर से पेश दिव्यांग मतदाताओं से संबंधित माइक्रो प्लान पर भी चर्चा की गई। बैठक में सुगम मतदान हेतु सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी, धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी, एडीसी, डीआरडीए की निदेशक, एनइपी की निदेशक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें