ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरनिष्पक्ष चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश

निष्पक्ष चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश

लोकसभा चुनाव को देखते हुए चंपुवा के सब कलक्टर पारूल पटवारी ने चुनाव कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया है। इस कंट्रोल रूम के प्रभारी असिस्टेंट कलक्टर चारूलता सिंह, एसडीआईपीआरओ जयंत नायक को बनाया गया है।...

निष्पक्ष चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 13 Mar 2019 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव को देखते हुए चंपुवा के सब कलक्टर पारूल पटवारी ने चुनाव कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया है। इस कंट्रोल रूम के प्रभारी असिस्टेंट कलक्टर चारूलता सिंह, एसडीआईपीआरओ जयंत नायक को बनाया गया है। कंट्रोल रूम निष्पक्ष व स्वच्छ चुनाव कराने में अहम भूमिका निभाएगी। विधि व्यवस्था दुरुस्त रखना, आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के अलावा चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगी। इसके लिए सब कलक्टर तीन टॉल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। इनमें 06767240204, 7008492436 तथा 9439197580 शामिल हैं। उन्होंने जनता से चुनाव में कहीं भी गड़बड़ी दिखे तो इन नंबरों पर शिकायत करें। तत्काल कार्रवाई की जाएगी। 100 घंटे के अंदर मामले की जांच कर केस दर्ज होगा। सब कलक्टर ने कहा कि सी-विजिल एप पर भी शिकायत की जा सकती है।

रोजे को देखते हुए चुनाव की तिथि बदलने की मांग

जगन्नाथपुर। युवा जागरूक मंच के अध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा है कि सात चरणों में के अंतिम तीन चरण के मतदान पवित्र रमजान माह में पड़ रहे हैं। इस कारण भीषण गर्मी में रोजा रखकर रोजेदार लाइनों में लगकर मतदान नहीं कर पाएंगे। रमजान का महीना बड़ा अजमत का महीना है। उन्होंने चुनाव आयोग से चुनावी तिथियों में परिवर्तन कर रमजान से पूर्व चुनाव संपन्न कराने की मांग की है। जनचेतना मंच के अध्यक्ष विपिनजीत ने कहा कि चुनाव आयोग को इस मसले को गंभीरता से लेने की जरूरत है। देश की 18 फीसदी आबादी की भावनाओं को देखते हुए चुनावी तिथि में बदलाव होना चाहिए।

जगन्नाथपुर विस क्षेत्र में कौन-कौन बूथ अति संवेदनशील व संवेदनशील है

लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। वहीं दूसरी ओर अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों को भी चिह्नित किया गया है। जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 71 अति संवेदनशील तथा 98 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में 22(बूथ संख्या)-मध्य विद्यालय थोलकोबाद, 23-उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमडीह, 24- उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरंगपोंगा, 25-प्राथमिक विद्यालय सोनापी, 26-प्राथमिकी विद्यालय तितलीघाट, 27-उत्क्रमित उच्च विद्यालय छोटानागपुर, 28-प्राथमिक विद्यालय जामकुंडिया, 29-प्राथमिक विद्यालय जोजोगुटू, 30-प्राथमिक विद्यालय सेलाई, 31-प्राथमिक विद्यालय दुइया, 32-उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाटकुड़ी (पूर्वी भाग), 33-उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाटकुड़ी (पश्चिमी भाग), 34-प्राथमिक विद्यालय कासियापेचा, 35-उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमपदा (पूर्वी भाग), 36-उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमपदा (पश्चिमी भाग), 50-उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरायबुरू, 51-राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाटीबा, 57-उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुइया, 70-उत्क्रमित मध्य विद्यालय खासजामदा, 72-उत्क्रमित मध्य विद्यालय परमबालजोड़ी, 73-उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंबासाई, 74-उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुरूबोड़ता, 75-राजकीय प्राथमिक विद्यालय कितांगतोडांग, 76-उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ापासेया (उत्तरी भाग), 77-उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ापासेया (दक्षिणी भाग), 78- प्राथमिक विद्यालय उदाजो, 79-उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेटेता (पूर्वी भाग), 80-उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेटेता (पश्चिमी भाग), 81-प्राथमिक विद्यालय सरबई, 82-उत्क्रमित उच्च विद्यालय लतरकुंदरीझोर, 83-प्राथमिक विद्यालय बड़ाकुंदरीझोर(पूर्वी भाग), 84- प्राथमिक विद्यालय बड़ाकुंदरीझोर (पश्चिमी भाग), 85-उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारेया, 86-उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधबिला (पूर्वी भाग), 87-उत्क्रमित उच्च विद्यालय (पश्चिमी भाग), 88-प्राथमिक विद्यालय कोलायसाई, 89-प्राथमिक विद्यालय बेतरकिया, 107-प्राथमिक विद्यालय मेरेलगाड़ा, 122-उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदामसदा, 123-उत्क्रमित मध्य विद्यालय लंपाहेस्सा, 124-उत्क्रमित उच्च विद्यालय जेटेया(पूर्वी भाग), 125-उत्क्रमित उच्च विद्यालय जेटेया(पश्चिमी भाग), 126-पंचायत भवन जेटेया, 127-प्राथमिक विद्यालय करंजिया, 129-प्राथमिक विद्यालय सरबिल, 130-उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादाजामदा(पूर्वी भाग), 131-उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादाजामदा (पश्चिमी भाग), 132-उत्क्रमित मध्य विद्यालय पदापहाड़, 133-उत्क्रमित मध्य विद्यालय काकुइता (उत्तरी भाग), 134-उत्क्रमित मध्य विद्यालय काकुइता (दक्षिणी भाग), 139-उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोडांगहातु (उत्तरी भाग), 140-उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोडांगहातु (दक्षिणी भाग), 141-राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंदरीझोर, 179-राजकीय प्राथमिक विद्यालय झीरपाई, 180-उत्क्रमित मध्य विद्यालय भनगांव (उत्तरी भाग), उत्क्रमित मध्य विद्यालय भनगांव (दक्षिणी भाग), 217-मध्य विद्यालय गुमुरिया(उत्तरी भाग), 218 उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुमुरिया (दक्षिणी भाग), 221-प्राथमिक विद्यालय बुंडू, 222-उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांकी (उत्तरी भाग), 223-उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांकी (दक्षिण भाग), 224-उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेंगड़ाहातु (उत्तरी भाग), 225-उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेंगड़ाहातु (दक्षिणी भाग), 226-उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेंसेरा, 227-प्राथमिक विद्यालय आराहासा (उत्तरी भाग), 228-प्राथमिक विद्यालय आराहासा (दक्षिणी भाग), 229-प्राथमिक विद्यालय लाजोरा (उत्तरी भाग), 230-प्राथमिक विद्यालय लाजोरा (दक्षिणी भाग), 231-मध्य विद्यालय बोड़ोई, 232-प्राथमिक विद्यालय बाइहातु तथा 233-प्राथमिक विद्यालय रायरोवा मतदान केंद्र शामिल हैं।

संवेदनशील मतदान केंद्रों के नाम

जगन्नाथपुर- 1(बूथ संख्या)-प्राथमिक विद्यालय सदपोटका, 2-उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलपोटका, 3-प्राथमिक विद्यालय झारबेड़ा, 4-उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिरका, 5-उत्क्रमित मध्य विद्यालय अभयपुर (पूर्वी भाग), 6-उत्क्रमित मध्य विद्यालय अभयपुर (पश्चिमी भाग), 7-उत्क्रमित उच्च विद्यालय रेंगालबेड़ा, 8-उत्क्रमित उच्च विद्यालय धानापाली, 9-उत्क्रमित मध्य विद्यालय उरकिया (पश्चिमी भाग), 10-उत्क्रमित मध्य विद्यालय उरकिया (पूर्वी भाग), 11-उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरंगा (पूर्वी भाग), 12-उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरंगा (उत्तरी भाग), 13-उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरंगा (पश्चिमी भाग), 14-बेसिक स्कूल जराईकेला, 15-प्राथमिक विद्यालय मकरंदा, 16-उत्क्रमित उच्च विद्यालय रेरा, 17-उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागजोड़ी (पूर्वी भाग), 18-उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागजोड़ी (पश्चिमी सिंहभूम), 19-उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीघा, 20-उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिरिलपोसी, 21-उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिटकिलसोय, 37-केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू (पूर्वी भाग), 38-केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू (पश्चिमी भाग), 39-केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू (दक्षिणी भाग), 40-केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू (उत्तरी भाग), 41-प्रोजेक्ट केंद्रीय विद्यालय किरीबुरू (उत्तरी भाग), 42-प्रोजेक्ट केंद्रीय विद्यालय किरीबुरू (दक्षिणी भाग), 43- प्रोजेक्ट केंद्रीय विद्यालय किरीबुरू किरीबुरू (दक्षिणी भाग), 44-प्रोजेक्ट केंद्रीय विद्यालय किरीबुरू (मध्य भाग), 45-प्रोजेक्ट केंद्रीय विद्यालय किरीबुरू (पूर्वी भाग), 46-उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रोस्पेक्टिंग किरीबुरू (उत्तरी भाग), 47-उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रोस्पेक्टिंग किरीबुरू (दक्षिणी भाग), 48-कम्युनिटी सेंटर किरीबुरू (दक्षिणी भाग), 49-कम्युनिटी सेंटर किरीबुरू (उत्तरी भाग), 52-मध्य विद्यालय गुवासाई (पूर्वी भाग), 53-मध्य विद्यालय गुवासाई (पश्चिमी भाग), 54-मध्य विद्यालय इस्को गुवा(पूर्वी भाग), 55-मध्य विद्यालय इस्को गुवा (दक्षिणी भाग), 56-मध्य विद्यालय इस्को गुवा (पश्चिमी भाग), 58-ओड़िया उच्च विद्यालय गुवा (पूर्वी भाग), 59-ओड़िया उच्च विद्यालय गुवा (पश्चिमी भाग), 60-श्रमिक कल्याण केन्द्र गुवा (पूर्वी भाग), 61-गांधी मेमोरियल भवन गुवा, 62-मध्य विद्यालय बड़ाजामदा(उत्तरी भाग), 63-मध्य विद्यालय बड़ाजामदा (पश्चिमी भाग), 64-मध्य विद्यालय बड़ाजामदा (पूर्वी भाग), 65-मध्य विद्यालय बड़ाजामदा (दक्षिणी भाग), 66-प्राथमिक विद्यालय बोकना, 67-उच्च विद्यालय बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान, 68-उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिरीबुरू (उत्तरी भाग), 69-उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिरीबुरू (दक्षिणी भाग), 71-उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालजोड़ी,90-उत्क्रमित उच्च विद्यालय माहुदी (पूर्वी भाग), 91-उत्क्रमित उच्च विद्यालय माहुदी (पश्चिमी भाग), 92-मध्य विद्यालय नोवामुंडी बाजार (पूर्वी भाग), 93-मध्य विद्यालय नोवामुंडी बाजार (उत्तरी भाग), 94-मध्य विद्यालय नोवामुंडी बाजार(पश्चिमी भाग), 95-मध्य विद्यालय नोवामुंडी बाजार (मध्य भाग), 96-मध्य विद्यालय नोवामुंडी बाजार (दक्षिणी भाग), 97-उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तोड़ेतोपा, 108-मध्य विद्यालय कोटगढ़ (उत्तरी भाग), 109-मध्य विद्यालय कोटगढ़ (पश्चिमी भाग), 110-मध्य विद्यालय कोटगढ़ (दक्षिणी भाग), 111-मध्य विद्यालय कोटगढ़ (पूर्वी भाग), 112-उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुटिंगता (पूर्वी भाग), 113-उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुटिंगता (पश्चिमी भाग), 114-प्राथमिक विद्यालय टोंटोपोसी (पूर्वी भाग), 115-प्राथमिक विद्यालय टोंटोपोसी (पश्चिमी भाग), 116-प्राथमिक विद्यालय रेंगाड़बेड़ा, 117-उत्क्रमित मध्य विद्यालय उइसिया, 118,उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोकेसाई, 119-प्राथमिक विद्यालय पोखरपी, 120-उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेलदौरी (पूर्वी भाग), 121-उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेलदौरी (पश्चिमी भाग), 128-उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामपानी, 137-राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालियाडीह, 138-राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंसलापोस, 151-प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी जगन्नाथपुर (उत्तरी भाग), 152,प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी जगन्नाथपुर (दक्षिणी भाग), 155-मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर (दक्षिणी भाग), 156-प्राथमिक विद्यालय पताहातु (उत्तरी भाग), 165-उत्क्रमित मध्य विद्यालय काटेपाड़ा, 167-बुनियादी विद्यालय करंजिया (उत्तरी भाग), 168-बुनियादी विद्यालय करंजिया (दक्षिणी भाग), 185-उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुघादिघिया, 186-राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौड़दिघिया (उत्तरी भाग), 187-राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौड़दिघिया (दक्षिणी भाग), 188-सामुदायिक भवन डांगुवापोसी, 189-रेलवे संस्थान डांगुवापोसी, 190-मध्य विद्यालय डांगुवापोसी, 195-राजकीय प्राथमिक विद्यालय सियालजोड़ा (उत्तरी भाग), 196-राजकीय प्राथमिक विद्यालय सियालजोड़ा (दक्षिणी भाग), 205-राजकीय प्राथमिक विद्यालय कादोकोड़ा, 206-बुनियादी विद्यालय जैंतगढ़ (पश्चिमी भाग), 207-बुनियादी विद्यालय जैंतगढ़ (पूर्वी भाग), 208-बुनियादी विद्यालय जैंतगढ़ (पूर्वी भाग), 211-राजकीय प्राथमिक विद्यालय बारला, 214-उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंदरकोड़ा (उत्तरी भाग), 215-उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंदरकोड़ा (दक्षिणी भाग) मतदान केंद्र शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें