Inspection of Health Centers in District to Improve Medical Facilities एमओआईसी, सीएचओ, एएनएम की उपस्थिति अनिवार्य : सिविल सर्जन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInspection of Health Centers in District to Improve Medical Facilities

एमओआईसी, सीएचओ, एएनएम की उपस्थिति अनिवार्य : सिविल सर्जन

जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल और अन्य अधिकारियों ने चिकित्सीय सुविधाओं, दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 29 Dec 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on
एमओआईसी, सीएचओ, एएनएम की उपस्थिति अनिवार्य : सिविल सर्जन

जिला में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर किये जाने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रखंडों के अलावा शहरी क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण शनिवार को किया। उन्होंने आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं, उपलब्ध संसाधनों, दवा की उपलब्धता आदि की जांच की। इस क्रम में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने सीएचसी पोटका, हल्दीपोखर व खैरपाल में स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं एसीएमओ डॉ. जोगेश्वर प्रसाद ने बहरागोड़ा के गंडानाटा स्वास्थ्य केंद्र, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय धावड़िया ने बहरागोड़ा में मानुषमुड़िया पीएचसी व बहरागोड़ा सीएचसी, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो ने डुमरिया के कुमड़ाशोल तथा अन्य ने धालभूमगढ़ सीएचसी, बिरसानगर स्वास्थ्य केंद्र, कुमरूम बस्ती हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मानगो अर्बन सीएचसी तथा गोविंदपुर अर्बन पीएचसी का निरीक्षण किया।

सिविल सर्जन ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों, उप केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की जांच के अलावा उपलब्ध संसाधनों, चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति की जांच की गई। सभी स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्रों में संबंधित एमओआईसी, सीएचओ, एएनएम व अन्य पारा मेडिकल स्टाफ की अनिवार्य उपस्थिति को लेकर निर्देशित किया गया है। कहा गया है कि बिना किसी सूचना एवं पूर्वानुमति के अपने प्रतिनियुक्ति स्थल से गायब नहीं रहेंगे। कुछ केन्द्रों में पेयजल, बिजली, स्टाफ की कमी, खराब ग्लूकोमीटर, डेंटल चेयर नहीं थे। रजिस्टर भी अद्यतन नहीं मिले इसलिए एमओआईसी को सिविल सर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर जल्द अपेक्षित कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।