ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपहल : कई यूनियनों ने बोनस पर वार्ता के लिए प्रबंधन को पत्र सौंपा

पहल : कई यूनियनों ने बोनस पर वार्ता के लिए प्रबंधन को पत्र सौंपा

टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन की स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों ने कर्मचारियों के बोनस को लेकर कंपनी के प्लांट हेड मनीष झा को पत्र सौंपा। एक दिन पूर्व मंगलवार को यूनियन की कमेटी मीटिंग हुई थी, जिसमें...

पहल : कई यूनियनों ने बोनस पर वार्ता के लिए  प्रबंधन को पत्र सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 10 Sep 2020 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन की स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों ने कर्मचारियों के बोनस को लेकर कंपनी के प्लांट हेड मनीष झा को पत्र सौंपा। एक दिन पूर्व मंगलवार को यूनियन की कमेटी मीटिंग हुई थी, जिसमें वित्तीय सत्र 219-20 के सालाना बोनस को लेकर प्रबंधन को पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया था। बोनस पत्र में 20 फीसद बोनस की मांग की गई है। साथ ही समय रहते वार्ता शुरू करने व दुर्गा पूजा से पूर्व समझौते करने की मांग की गई है। यहां बोनस को लेकर फार्मूला बना हुआ है। उसी के तहत समझौता होगा। बोनस वार्ता शुरू करने से पूर्व कंपनी प्रबंधन पहले यूनियन को बैलेंस सीट सौंपेगी। इसे देखने व लाभ-हानि का आकलन करते हुए बोनस वार्ता शुरू होगी। यहां स्थायी कर्मियों की संख्या 850 है जो बोनस से लाभान्वित होंगे।टिनप्लेट में गुरुवार को सौंपा जायेगा बोनस पत्र : बुधवार को टिनप्लेटकर्मियों के बोनस को लेकर यूनियन पत्र सौंपने वाली थी, जो किसी कारणवश नहीं हो सकी। अब गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे बोनस पत्र कंपनी के एमडी को सौंपी जायेगी। टिनप्लेट में बीते वर्ष 17.5 फीसद बोनस हुआ था। इस बार वित्तीय सत्र 2019-20 में फार्मूला के तहत तीन फीसद ज्यादा बोनस बनता है। बोनस फार्मूला में कंपनी की उत्पादन, उत्पादकता, लाभ, सुरक्षा व गुणवत्ता शामिल किया गया है। यहां स्थायी कर्मियों की संख्या करीब एक हजार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें