Infosys Foundation Announces Aarohan Social Innovation Award 2025 with 2 Crore Prize इन्फोसिस फाउंडेशन ने आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड के चौथे संस्करण की घोषणा की, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInfosys Foundation Announces Aarohan Social Innovation Award 2025 with 2 Crore Prize

इन्फोसिस फाउंडेशन ने आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड के चौथे संस्करण की घोषणा की

इन्फोसिस फाउंडेशन ने ‘आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड 2025’ की घोषणा की है, जिसमें 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। पुरस्कार शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण संरक्षण की तीन श्रेणियों में दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 29 May 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
इन्फोसिस फाउंडेशन ने आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड के चौथे संस्करण की घोषणा की

जमशेदपुर। देशभर में समाज को बेहतर बनाने वाले इनोवेटर्स के लिए अच्छी खबर है। इन्फोसिस फाउंडेशन ने अपने ‘आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड 2025 के चौथे संस्करण की घोषणा कर दी है। इस बार कुल 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। हर विजेता को 50 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा।इस अवार्ड का उद्देश्य ऐसे लोगों, टीमों, एनजीओ और सामाजिक उद्यमियों को पहचानना है, जो टेक्नोलॉजी आधारित समाधान के ज़रिए देश के वंचित समुदायों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं। पुरस्कार तीन प्रमुख श्रेणियों शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण संरक्षण के लिए दिए जाएंगे।आवेदन की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी।

18 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक, जो भारत में ही रह रहे हों, आवेदन के पात्र होंगे। प्रतिभागी को अपने प्रोजेक्ट का काम कर रहा प्रोटोटाइप या पूर्ण समाधान पेश करना होगा। इसके लिए एक वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है। केवल आइडिया या मॉकअप वाले आवेदन नहीं लिए जाएंगे।इन्फोसिस फाउंडेशन के ट्रस्टी सुमित विरमानी ने कहा, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले इनोवेटर्स को हम इस मंच से आगे बढ़ने का अवसर देना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।