ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसीएसआर के तहत विकास नहीं कर रहे उद्योग : विधायक

सीएसआर के तहत विकास नहीं कर रहे उद्योग : विधायक

विधायक सरयू राय ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत उद्योगों द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करने की शिकायत करते हुए मंगलवार को उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन...

सीएसआर के तहत विकास नहीं कर रहे उद्योग : विधायक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 07 Oct 2020 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायक सरयू राय ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत उद्योगों द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करने की शिकायत करते हुए मंगलवार को उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने ऐसी 16 औद्योगिक कंपनियों की सूची भी उपायुक्त को सौंपी है। ज्ञापन में सरयू राय ने कहा कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में करीब दो दर्जन छोटे-बड़े उद्योग कार्यरत हैं। नियमत: इन उद्योगों को सीएसआर के तहत अपने कार्यक्षेत्र से 10 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में सामाजिक दायित्व के अधीन विविध सामाजिक कार्य करने हैं। पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहीं भी इन उद्योगों द्वारा कोई भी कार्य सीएसआर के अंतर्गत किया हुआ या किया जा रहा दिखाई नहीं पड़ता है। सरयू राय ने उपायुक्त के माध्यम से जानकारी मांगी है कि सीएसआर के अंतर्गत इन उद्योगों द्वारा उनके क्षेत्रों विकास कार्यों पर कितना व्यय किया जा रहा है और किस उद्योग द्वारा इस संदर्भ में कौन सा काम किया जा रहा है? सरयू राय ने उपायुक्त के माध्यम से संबंधित कंपनियों से यह जानकारी मांगते हुए उपलब्ध कराने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें