रेलवे में यात्रियों की शिकायतों के निष्पादन को बनेगा वॉर रूम
रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और मंडल को यात्रियों की शिकायतों की त्वरित निगरानी के लिए वॉर रूम बनाने का निर्देश दिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल में इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे यात्रियों की...

रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और मंडल को निर्देश दिया है कि वे यात्री शिकायतों की त्वरित निगरानी और समाधान के लिए पर्याप्त अधिकारियों के साथ वॉर रूम बनाएं। इसी के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल में वॉर रूम बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे रेलवे की रेल मदद प्रणाली को प्रभावी बनाने में सहायता होगी, ताकि यात्रियों को उनकी शिकायतों का समाधान शीघ्र मिल सके। रेल मदद का एक ऐसी प्रणाली है, जिसके माध्यम से यात्री 139 नंबर पर कॉल कर या रेलवे के आधिकारिक एप और पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। रेलवे की ओर से ऐसी कोई व्वस्था नहीं है, जिसके आधार पर शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा सके। कुछ रेल मंडलों ने इस निर्देश को लागू करना शुरू कर दिया है और संबंधित विभागों को वॉर रूम में अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।