Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsIndian Railways to Establish War Rooms for Quick Passenger Complaint Resolution

रेलवे में यात्रियों की शिकायतों के निष्पादन को बनेगा वॉर रूम

रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और मंडल को यात्रियों की शिकायतों की त्वरित निगरानी के लिए वॉर रूम बनाने का निर्देश दिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल में इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे यात्रियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 17 Feb 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे में यात्रियों की शिकायतों के निष्पादन को बनेगा वॉर रूम

रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और मंडल को निर्देश दिया है कि वे यात्री शिकायतों की त्वरित निगरानी और समाधान के लिए पर्याप्त अधिकारियों के साथ वॉर रूम बनाएं। इसी के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल में वॉर रूम बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे रेलवे की रेल मदद प्रणाली को प्रभावी बनाने में सहायता होगी, ताकि यात्रियों को उनकी शिकायतों का समाधान शीघ्र मिल सके। रेल मदद का एक ऐसी प्रणाली है, जिसके माध्यम से यात्री 139 नंबर पर कॉल कर या रेलवे के आधिकारिक एप और पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। रेलवे की ओर से ऐसी कोई व्वस्था नहीं है, जिसके आधार पर शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा सके। कुछ रेल मंडलों ने इस निर्देश को लागू करना शुरू कर दिया है और संबंधित विभागों को वॉर रूम में अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें