Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsIndian Medical Association Honors Jharkhand Doctors at IMA NatCon 2024

हैदराबाद में एमजीएम और रिम्स के युवा डॉक्टरों को राष्ट्रीय सम्मान

आईएमए की 99वीं ऑल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस में झारखंड के डॉ. राघवेन्द्र और डॉ. अमन कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। डॉ. राघवेन्द्र को युवा डॉक्टर के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, जबकि डॉ. अमन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 28 Dec 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद में एमजीएम और रिम्स के युवा डॉक्टरों को राष्ट्रीय सम्मान

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से शुक्रवार को हैदराबाद में आयोजित 99वें ऑल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस उत्सव आईएमए नैटकॉन 2024 में झारखंड के दो डॉक्टरों एमजीएम के सीनियर रेजिडेंट डॉ. राघवेन्द्र और रिम्स रांची के एमबीबीएस फाइनल वर्ष के छात्र डॉ. अमन कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। डॉ. राघवेंद्र को यंग डॉक्टर के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. राघवेंद्र एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में सीनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यरत हैं। करीब 1 साल के अंदर मेडिकल छात्र-छात्राओं के हितों को लेकर हुए विभिन्न आंदोलन एवं मांगों को जोरदार तरीके से उन्होंने उठाया। इसके अलावा आईएमए द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जाने वाले अभियान को सफल बनाने के लिए जूनियर डॉक्टर नेटवर्क के राज्य सचिव होने के नाते पूरे राज्य में मेडिकल छात्र-छात्राओं को साथ लेकर चले। उनके इस नेतृत्व को लेकर उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने दिया।

वहीं, रिम्स रांची के एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्र अमन कुमार सिंह को भी आईएमए मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क (एमएसएन) से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन ने दिया। डॉ. अमन को भी युवा डॉक्टरों के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया। शुक्रवार को शुरू इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोइन्टेरोलॉजिस्ट हैदराबाद डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी, डब्ल्यूएमए, एमबीआई एंड आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक डॉ. केतन देसाई, आईएमए के महासचिव डॉ. अनिल कुमार जे नायक, आईएमए तेलंगाना के अध्यक्ष डॉ. डी द्वारकानाथ रेड्डी, आईएमए तेलंगाना के सचिव डॉ. वी अशोक, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. ई रविन्द्र रेड्डी, आयोजन सचिव डॉ. दिलीप पी. भानुशली उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें