डा. अरविंद लाल से मारपीट की आईएमए ने निंदा की
जमशेदपुर, वरीय संवाददाता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जमशेदपुर अपने वरिष्ठ सदस्य और स्टेट उपाधीक्षक

जमशेदपुर, वरीय संवाददाता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपने वरिष्ठ सदस्य और स्टेट उपाधीक्षक डॉ. अरविंद लाल से मारपीट और बदसलूकी की निंदा की। डॉ. लाल शहर के प्रसिद्ध एवं सम्मानित चिकित्सक हैं। इस घटना में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। डॉ. लाल और तारा सेवा सदन नर्सिंग होम की सुरक्षा की मांग की गई। आईएमए ने कहा कि मरीज के परिजनों को यह अधिकार नहीं है कि इलाज के नाम पर किसी भी कारणवश डॉक्टर से मारपीट और दुर्व्यवहार करे। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट बिल को लागू करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई और डॉ. लाल को सुरक्षा देने की मांग करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।