स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटा चक्रधरपुर रेल मंडल
स्वतंत्रता दिवस के लिए चक्रधरपुर मंडल में आरपीएफ जवानों की परेड की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। टाटानगर व आदित्यपुर के 16 जवानों की टीम बनाई गई है। 14 अगस्त को फाइनल रिहर्सल होगी। रेलवे बोर्ड के आदेश पर...
स्वतंत्रता दिवस को लेकर चक्रधरपुर मंडल में आरपीएफ जवानों की परेड की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। इसके लिए चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी ने टाटानगर व आदित्यपुर समेत विभिन्न पोस्ट के 16 युवा जवानों की टीम बनाई है। आरपीएफ के अनुसार, 14 अगस्त की शाम जवानों की फाइनल रिहर्सल होगी। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल के जवान दक्षिण पूर्व जोन मुख्यालय के झंडोत्तोलन समारोह में भी शामिल होते हैं। इधर, टाटानगर रेल पुलिस मुख्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस में ध्वजारोहण एवं परेड की तैयारी शुरू है। रेल एसपी प्रवीण पुष्कर के आदेश पर जवानों की टीम बनी है। जबकि सिविल डिफेंस भी रेलवे सिविल डिफेंस और स्काउट एंड गाइड के वालंटियर भी स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारी में जुटे हैं। दूसरी ओर, टाटानगर स्टेशन व कार्यालयों में तीन दिन तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए रेलवे सुपरवाइजर की टीम बनी है। स्टेशन निदेशक एएल राव ने 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा कार्यक्रम के लिए बैठक की। मालूम हो कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर घर-घर तिरंगा का आदेश रेलवे बोर्ड से आया है। इससे रेलवे स्टेशन, कार्यालय और कॉलोनियों में तीन दिन तक तिरंगा लहराएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।