तुलसी भवन में देशभक्ति समूह नृत्य प्रतियोगिता संपन्न
जमशेदपुर, संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तुलसी भवन में रविवार को देशभक्ति समूह
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तुलसी भवन में रविवार को देशभक्ति समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 22 विद्यालयों से 186 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक त्रय कर्नल अखौरी, रंजन सिन्हा, अर्पणा सिंह, सुभाष चन्द्र मुनका, रामनंदन प्रसाद, डॉ. प्रसेनजित तिवारी एवं प्रसन्न वदन मेहता ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। निर्णायक मंडल में शिउली पॉल, पिंकी मुखर्जी एवं जया मुखर्जी शामिल हुईं। मौके पर विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। परिणाम 15 अगस्त के बाद घोषित होगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।