Increasing Drug Addict Menace at Mokame Karbala Religious Safety at Stake कर्बला में नशेड़ियों के अड्डे को लेकर हंगामा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsIncreasing Drug Addict Menace at Mokame Karbala Religious Safety at Stake

कर्बला में नशेड़ियों के अड्डे को लेकर हंगामा

खरकई नदी के तट पर स्थित मोकामे कर्बला में नशेड़ियों का आतंक बढ़ रहा है। मोहर्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा है। कर्बला कमेटी ने प्रशासन को कई बार सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 13 June 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
कर्बला में नशेड़ियों के अड्डे को लेकर हंगामा

खरकई नदी के तट पर स्थित बिष्टूपुर थाना क्षेत्र का मोकामे कर्बला नशेड़ियों के आतंक का ठिकाना बनता जा रहा है। मोहर्रम पर शहर के सभी अखाड़ा और ताजिया जुलूस का अंतिम पड़ाव यह स्थल होता है, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में आस्था लेकर पहुंचते हैं। इसको लेकर कर्बला कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। शोहदा-ए-कर्बला कमेटी के अनुसार, कर्बला से चंद कदम की दूरी पर स्थित बार से शराबी खुलेआम शराब और नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। वाहन खड़ी कर रास्ता रोकने, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने और धार्मिक स्थल की सीढ़ियों पर बैठकर शराब पीने जैसी घटनाएं रोजमर्रा की बात हो गई हैं।

श्रद्धालुओं और खासकर महिलाओं के लिए इस पवित्र स्थान तक सुरक्षित पहुंचना चुनौती है। गुरुवार की रात लगभग 11 बजे 15 से 20 नशेड़ियों के समूह ने कर्बला गेट के पास भारी हंगामा किया। नशे में इनलोगों ने न सिर्फ धार्मिक स्थल के बाहर बवाल मचाया, बल्कि शराब की बोतलें भी कर्बला परिसर के अंदर फेंक दीं। उस वक्त कर्बला बंद था, लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही कर्बला कमेटी ने तत्काल बिष्टूपुर थाना को इसकी सूचना दी। कई बार की गई शिकायतें, पर कार्रवाई नहीं कमेटी का कहना है कि पूर्व में भी कई बार प्रशासन को इस गंभीर समस्या से अवगत करा चुके हैं, यहां तक कि यह मुद्दा केन्द्रीय शांति समिति की बैठक में भी उठाया गया। लेकिन आजतक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस निष्क्रियता के कारण अब हालात बेकाबू हो चले हैं। शोहदा-ए-कर्बला कमेटी ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस संवेदनशील धार्मिक स्थल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। कमेटी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुरक्षा के उचित उपाय नहीं किए गए तो आने वाले समय में यह मामला सांप्रदायिक तनाव या बड़े दंगे का रूप ले सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।