गणतंत्र दिवस को लेकर टाटानगर स्टेशन पर सतर्कता, बढ़ी चौकसी
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने यात्रियों और संपत्ति की सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ाई है। स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरों से...

गणतंत्र दिवस को लेकर टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा जवानों की चौकसी बढ़ गई है। वहीं, ट्रेनों के कोच, पार्सल कार्यालय व लाइन पर औचक जांच का अभियान शुरू है। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेट एवं टाटानगर के रेल एसपी ने यात्रियों एवं संपत्ति सुरक्षा में जवानों को चौकन्ना रहने का आदेश दिया है। वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन मुख्यालय से सतर्कता का आदेश आया है। जीआरपी के जवानों ने प्लेटफार्म पर गश्त तेज कर दिया है। आरपीएफ के जवान स्टेशन व ट्रेनों में मेटल डिटेक्टर से जांच कर रहे हैं। स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी हो रही है। स्थिति यह है कि लगेज स्कैनर में सामान जांच के बाद यात्रियों को गेटफ्रेम मेटल डिटेक्टर से प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ रहा है। दूसरी ओर, सुरक्षा के मद्देनजर टाटानगर से दिल्ली और आसपास के चार स्टेशनों के लिए पार्सल लोडिंग और बुकिंग दो दिनों से बंद है। दिल्ली मार्ग की ट्रेनों से पार्सल टाटानगर नहीं आ रहा है। रेलवे में अन्य मार्ग की ट्रेनों के लिए स्कैनर से पार्सल जांच कराने के बाद बुकिंग का आदेश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।