ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपायल हत्याकांड में पति को उम्रकैद, सास को 10 साल सजा

पायल हत्याकांड में पति को उम्रकैद, सास को 10 साल सजा

एडीजे दस की अदालत ने सोमवार को मानगो के चर्चित पायल हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए उसके पति प्रदीप मजुमदार को उम्रकैद और सास पारुल मजुमदार को 10 साल कैद की सजा सुनाई। दोनों पर 20-20 हजार जुर्माना भी...

एडीजे दस की अदालत ने सोमवार को मानगो के चर्चित पायल हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए उसके पति प्रदीप मजुमदार को उम्रकैद और सास पारुल मजुमदार को 10 साल कैद की सजा सुनाई। दोनों पर 20-20 हजार जुर्माना भी...
1/ 2एडीजे दस की अदालत ने सोमवार को मानगो के चर्चित पायल हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए उसके पति प्रदीप मजुमदार को उम्रकैद और सास पारुल मजुमदार को 10 साल कैद की सजा सुनाई। दोनों पर 20-20 हजार जुर्माना भी...
एडीजे दस की अदालत ने सोमवार को मानगो के चर्चित पायल हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए उसके पति प्रदीप मजुमदार को उम्रकैद और सास पारुल मजुमदार को 10 साल कैद की सजा सुनाई। दोनों पर 20-20 हजार जुर्माना भी...
2/ 2एडीजे दस की अदालत ने सोमवार को मानगो के चर्चित पायल हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए उसके पति प्रदीप मजुमदार को उम्रकैद और सास पारुल मजुमदार को 10 साल कैद की सजा सुनाई। दोनों पर 20-20 हजार जुर्माना भी...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 25 Jun 2019 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

एडीजे दस की अदालत ने सोमवार को मानगो के चर्चित पायल हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए उसके पति प्रदीप मजुमदार को उम्रकैद और सास पारुल मजुमदार को 10 साल कैद की सजा सुनाई। दोनों पर 20-20 हजार जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना की राशि पीड़िता के परिजनों को मिलेगी।

इसकी जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजक रमेश नारायण तिवारी ने बताया कि कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 18 जून को दोषी करार दिया था। उन्होंने बताया कि मानगो पुलिस ने शुरुआत में साक्ष्य जुटाने में विलंब कर दिया। लेकिन उनलोगों ने बेहतर तरीके से अपनी दलील पेश की। घटना 29 जून 2013 की है। पायल के भाई सरायकेला के आरआईटी थाना अंतर्गत भिरूडीह निवासी सुमन कुमार पात्रो ने मानगो थाने में प्रदीप मजूमदार, उसकी मां आरती के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पायल की लाश उसके घर में फंदे से लटकी मिली थी। 29 जुलाई 2012 को पायल की शादी प्रदीप से हुई थी। शादी के एक वर्ष के अंदर ही पायल की मौत हो गई थी। पायल के भाई सुमन ने बताया कि छह साल से वे लोग फैसले का इंतजार कर रहे थे। उनलोगों को अदालत पर भरोसा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें