ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआचार संहिता का असर : कार्यक्रम खत्म होते ही उतार लिए भाजपा के झंडे-बैनर

आचार संहिता का असर : कार्यक्रम खत्म होते ही उतार लिए भाजपा के झंडे-बैनर

चुनाव आचार संहिता का डर क्या होता है, यह रविवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में देखने को मिला। कार्यक्रम करीब पौने दो बजे समाप्त हुआ और दो बजते-बजते सभागार के बाहर चारदीवारी पर लगे पार्टी के सभी झंडों,...

आचार संहिता का असर : कार्यक्रम खत्म होते ही उतार लिए भाजपा के  झंडे-बैनर
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 26 Mar 2019 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव आचार संहिता का डर क्या होता है, यह रविवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में देखने को मिला। कार्यक्रम करीब पौने दो बजे समाप्त हुआ और दो बजते-बजते सभागार के बाहर चारदीवारी पर लगे पार्टी के सभी झंडों, बैनरों को हटा लिया गया। यही नहीं सजाए गए गेट को भी खोल लिया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने झंडे खोले जबकि टेंट हाउस वाले ने गेट हटाया। बिष्टूपुर के मंडल अध्यक्ष सुर रंजन राय ने कहा भी, आचार संहिता का केस बहुत खराब होता है। सालों तक कौन कोर्ट का चक्कर लगाए।

आचार संहिता उल्लंघन का केस पार्टी के जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष दोनों के खिलाफ होता है। इस बार तो और निर्वाचन आयोग ने सी विजिल एप जारी कर दिया है। इस एप पर फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर भेजते ही कार्रवाई हो जाती है। जिले में अभी तक आचार संहिता उल्लंघन के चार मामले दर्ज कराए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें