ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआईडीएसपी को मिला एक लैब टेक्नीशियन

आईडीएसपी को मिला एक लैब टेक्नीशियन

कोरोना वायरस को लेकर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच तेज कर दी गई है। हालांकि, बाहर से आने वाले व्यक्तियों को ट्रैक करने और जांच नमूना लेने के लिए एकमात्र इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम...

आईडीएसपी को मिला एक लैब टेक्नीशियन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 31 Mar 2020 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस को लेकर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच तेज कर दी गई है। हालांकि, बाहर से आने वाले व्यक्तियों को ट्रैक करने और जांच नमूना लेने के लिए एकमात्र इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) विभाग ही कार्यरत है। आईडीएसपी में केवल एक ही तकनीशियन होने से ओवरलोड के कारण जांच नमूनों को इकट्ठा करने में काफी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर आईडीएसपी विभाग को एमजीएम अस्पताल की ओर से एक अतिरिक्त लैब तकनीशियन उपलब्ध कराया गया है। इसके कोरोना वायरस के जांच नमूने लेने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। यह लैब तकनीशियन बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची के आधार पर उन्हें ट्रैक करेगा और आवश्कतानुसार जांच नमूने कलेक्ट कर उन्हें एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब तक पहुंचाने का कार्य करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें